Saturday, 15 April 2017

राही...............

राही हमारा नाम है,
चलना हमारा काम है

पल मे आशा तो पल मे निराशा है
सुख ,दुख तो राह की परिभाषा है

राही हमारा नाम है
चलना हमारा काम है

राह ये काटों से भरी है
सामने मंजिल खडी है

राही हमारा नाम है
चलना हमारा काम है

कभी छाव तो कभी धूप है
यही तो राह का अद्भूत रूप है

राही हमारा नाम है
चलना हमारा काम है

हार और जीत तो राह का नियम है
बढकर उससे भी होता हमारा करम है

राही हमारा नाम है
चलना हमारा काम है.........







No comments:

Post a Comment